Thursday, April 17, 2025
Indian RailwaysPatna

“पटना से खुलने वाली वंदे भारत अब 16 कोच की होगी, मिलेगा कंफर्म टिकट

पटना से खुलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब 16 कोच के साथ दौड़ेगी। यानी हर वंदे भारत में सीटों की संख्या सीधे दोगुनी हो जाएगी। यात्रियों को इससे वेटिंग की जगह हर समय कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

पूर्व मध्य रेल की तरफ से सबसे पहले पटना-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत में 16 कोच साथ परिचालन शुरू कर दिया गया है। पटना से रांची, लखनऊ, टाटानगर और न्यू जलपाईगुड़ी आने-जाने वाली वंदे भारत में कोचों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। पूर्व मध्य रेल के अधिकारी के मुताबिक वंदे भारत कोच का प्रोडक्शन तेजी से किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार हर जोन में रैक भेजे जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही सभी ट्रेनों में 8-8 कोच जोड़ दिये जाएंगे।

पटना से खुलने वाले वंदे भारत में सीटों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। अभी तक 8 कोच में 530 यात्री सफर करते हैं। 16 कोच होने के बाद 1060 यात्री एक बार में सफर करेंगे। चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच हैं। अभी पटना-हावड़ के बीच चलने वाले वाली वंदे भारत में 1060 यात्री सफर कर हैं।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!