Monday, March 31, 2025
DarbhangaPatna

“दरभंगा में मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का अमित शाह करेंगे उद्घाटन,30 को आएंगे बिहार

“दरभंगा :.केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 30 मार्च को पटना आएंगे। वह पटना के बापू सभागार में सहकारिता योजनाओं की शुरुआत करेंगे और सहकारी समितियों से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर शाह दरभंगा में मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद‌्‌घाटन और 11 गोदामों का लोकार्पण करेंगे।

इन प्रोसेसिंग सेंटरों से किसान मखाना का मूल्य संवर्द्धन कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने बिहार में मखाना की खेती और उसके प्रसंस्करण, विपणन को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है। वहीं, बिहार राज्य सहकारी बैंक द्वारा बैंक मित्र को माइक्रो एटीएम दिया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा सहकारी समितियों को मिल सकेगी। इसके अलावा, दुग्ध सहकारी समिति को निबंधन प्रमाण-पत्र, एफपीओ को ऋण वितरण का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

जन औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटरों को भी प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना के नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन भी होगा। इस कार्यक्रम में राज्य के 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी सहयोग समितियों, बुनकर सहयोग समितियों, 1000 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, 300 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों और 300 हैण्डलूम वीवर्स समितियों के अध्यक्षा मौजूद रहेंगे।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!