“समस्तीपुर-पटोरी पथ पर ट्रक से कुचल कर दो युवकों की मौत,सड़क जाम
“समस्तीपुर:हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल चौक के पास समस्तीपुर-पटोरी सड़क पर ट्रक से कुचलकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वनवीरा पंचायत के वार्ड 6, बनवारीपुर गांव निवासी स्व. नथुनी पासवान के पुत्र रवींद्र कुमार (25) और सूरज पासवान के पुत्र रंजन कुमार पासवान (18) के रूप में हुई। घटना के बाद स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने समस्तीपुर-पटोरी मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया। वे फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही पटोरी इंस्पेक्टर पवन कुमार और हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के सहयोग से लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में रोष है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पटोरी जाने के लिए घर से निकले थे। बाजितपुर करनैल चौक के पास पटोरी की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वनवीरा के दिलीप कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार शरण, सरपंच हरेंद्र पंडित, जिला पार्षद कैलाशी दास और पूर्व जिला पार्षद राजकेश्वर पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। लोगों ने बीडीओ अरुण कुमार निराला ने मृत्यु प्रमाण पत्र आने के बाद मुख्यमंत्री पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। हलई पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। ट्रक मालिक की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
