“दो दोस्त बाइक से जा रहे थे,पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; समस्तीपुर में सड़क हादसे में 1 की मौत
समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। जिसमें 15 साल के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान वासुदेवपुर निवासी रमेश शर्मा के बेटे आशू कुमार के रूप में हुई है। आशू ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी। वह अपने दोस्त मनीष कुमार के साथ कल्याणपुर से लौट रहा था।एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। घटना कल्याणपुर सिक्स ले के पास की है।
एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। रास्ते में ही आशू की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मनीष को डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है। मनीष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।
कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। तब तक स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले जा चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।