Monday, March 24, 2025
Patna

329 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में बनेगा तीन रेलवे ओवर ब्रिज,महाजाम से मिलेगी निजात

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर के दो बड़े एंट्री प्वाइंट रामदयालु नगर और गोबरसही गुमटी के साथ सादपुरा में रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) की कवायद तेज हो गयी है. कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. की ओर से तीनों आरओबी के लिए गुरुवार को टेंडर जारी कर दिया गया है. जिसमें रामदयालु नगर के लिए 187 करोड़, गोबरसही के लिए 100 करोड़ व नारायणपुर अनंत के निकट बटलर-दिघरा पॉइंट के लिए 41.82 करोड़ की ई-निविदा जारी हुई है. लंबे समय से पेंडिंग पड़े इस प्रोजेक्ट पर अब तेजी से काम शुरू होगा. आरओबी के बन जाने से एनएच से लेकर शहर तक लगने वाले महाजाम से निजात मिलेगी.

22 अप्रैल को पटना में होगी प्री-बीड मीटिंग
तीनों आरओबी के लिए ई-निविदा के संदर्भ में पूरी जानकारी शेयर की गयी है. जिसके तहत 15 अप्रैल से बीड के कागजात डाउनलोड होगा. जो 28 अप्रैल तक खुला रहेगा. इसके साथ ही इस तीनों प्रोजेक्ट को लेकर 22 अप्रैल को पटना में बिहार राज्य पुल निगम लि. के कार्यालय में प्री-बीड मीटिंग आयोजित की गयी है. सारी प्रक्रियाओं के बाद 2 मई को टेक्निकल बीड खोला जाएगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि सारी प्रक्रियाओं के बाद मई के अंत तक एजेंसी चयन के साथ वर्क ऑर्डर जारी हो सकती है.

तीन वर्ष में पूरा होगा प्रोजेक्ट
बिहार राज्य पुल निगम लि. के शर्तों के अनुसार तीनों पुल के निर्माण पूरा करने को लेकर समय अवधि तय की गयी है. जिसके तहत गोबरसी व रामदालु के आरओबी के लिए 36-36 महीने व सादपुरा के लिए 24 महीने समय निर्धारित की गयी है. इस समय अवधि में काम पूरा करना है. रामदयालु नगर आरओबी निर्माण का जो प्रस्ताव बना है. इसके अनुसार, अघोरिया बाजार, आरडीएस कॉलेज की तरफ से जाने पर रामदयालु नगर स्टेशन की तरफ मोड़ने वाले प्वाइंट से आरओबी की शुरुआत होगी. जहां से रेलवे गुमटी की दूरी लगभग 300 मीटर है.

गोबरसही रेलवे गुमटी पर प्रस्तावित आरओबी का रैंप तीन तरफ से होगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार, पावर हाउस चौक से गोबरसही रेलवे गुमटी की तरफ बढ़ने पर मिलिट्री कैंप से ठीक पहले बिजली ऑफिस के समीप से आरओबी के रैंप की शुरुआत होगी. जो सीधे गोबरसही रेलवे गुमटी एवं एनएच किनारे-किनारे भगवानपुर व रामदयालुनगर की तरफ दो लेन निकल जायेगा.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!