“मंदिर से 100 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां गायब,राम जानकी ठाकुरबाड़ी से राम-सीता समेत 4 मूर्तियां और मुकुट चोरी
समस्तीपुर जिले के राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ से चोर 100 साल से अधिक पुरानी चार अष्टधातु की मूर्तियां चुरा ले गए। चोरी की गई मूर्तियों की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। कोदरिया वार्ड चार स्थित मंदिर में चोरों ने खिड़की तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, बाल गोपाल और गणेश की मूर्तियां ले गए। इसके अलावा भगवान का अष्टधातु का मुकुट भी चोरी हो गया।
DIU की टीम भी मौके पर पहुंची
मंदिर के पुजारी सुशील शरण ने बताया कि सुबह जब वे रोज की तरह मंदिर पहुंचे तो खिड़की टूटी मिली। मूर्तियों के साथ एक बक्से का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें भगवान के वस्त्र रखे जाते थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने विभूतिपुर थाने को सूचित किया। पुलिस DIU की टीम के साथ मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप के नेतृत्व में पुलिस पुजारी और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।