दलसिंहसराय:सब्जी मंडी में सब्जी व रंगदारी को लेकर दो पक्ष में मारपीट,कार्रवाई नहीं करने पर थाना में धरने पर बैठे गद्दीदार
दलसिंहसराय,स्थानीय बाबा अम्बेदकर संब्जी मंडी,बाजार समिति में गुरुवार को सब्जी व रंगदारी को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुआ.जिसमें मंडी के कई गद्दीदार को चोट आई.जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जख्मी की पहचान गद्दीदार राम सोवित राय के पुत्र अनिल कुमार (40),विष्णु देव महतो के पुत्र लक्ष्मी नरायण महतो (50),स्व. राम अवतार महतो के पुत्र घूरन महतो (48),स्व. राम सेवक महतो के पुत्र सुधीर कुशवाहा (45),बालेश्वर महतो के पुत्र श्याम बाबू महतो (36) के रूप में हुई है.वही मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो सहित 50 से ऊपर की संख्या में गद्दीदार थाना पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार करने का माँग करते हुए थाना परिसर में धरना पर बैठ गए.वही थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सभी शांत हुए.
गद्दीदार आनिंल कुमार द्वारा थाना में आवेदन देते हुए बताया की सब्जी मंडी परिसर में विजय राय उर्फ पहलवीन,बादल कुमार,विजली कुमार,सरोज राय, राम बोलीन राय, तुमन सिंह उर्फ, राहुल मालाकार सहित 20-25 अज्ञात व्यक्ति अपने अपने हाथ में लाठी, डंडा भाला, फरता,लोहे का रॉड आदि से लैश एक जुट होकर मेरे दुकान पर आकर विजय राय उर्फ पहलवान मुझे गाली गलौज करने लगा और बोला अगर तुम्हें यहाँ दुकानदारी करना है तो मुझे प्रतिमाह 25 हजार रूपये रंगदारी देना होगा नहीं तो जान से मार देंगे.उन्होंने दुकान का गल्ला में 25000 नगद लूट लेने का आरोप लगाया.वही जब वह विरोध करना चाहा तो पिस्तौल के बट से मारा चिल्लाने की आवाज सुनकर अगल बगल के दुकानदार बचाने आये तो सभी ने जानलेवा हमला कर दिया हम सभी दुकानदारों पर.
उन्ही में से एक ने गले से सोने का चैन किमत 60 हजार का लूट.सहित कई लोगों ने गद्दीदारों से लूट पाट किया.वही जाते जाते धमका कर गया की अगर रंगदारी नहीं दिया तो यहाँ रहने नहीं देंगे.इससे पहले भी पहलवान हत्या मामले में जेल जा चुका है.वही दूसरे पक्ष की तरफ से भी मारपीट व रंगदारी करने का आरोप मंडी के गद्दीदारो पर लगाते हुए आवेदन दिया गया.थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया की मंडी में दो पक्ष के बीच मारपीट किया गया है.दोनों से आवेदन लिया जा रहा है.प्राथमिकी दर्ज करते हुए करवाई की जाएगी.