Friday, March 14, 2025
Samastipur

द उम्मीद स्लम बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों के बीच होली के अवसर पर हैप्पी होली किट का किया वितरण

समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और पूर्ववर्ती एनसीसी कैडेट्स द्वारा संचालित द उम्मीद सामाजिक संस्था के #मिशन शिक्षा दान के तहत स्लम बस्तियों में संचालित नि:शुल्क द उम्मीद पाठशाला के सभी केंद्र के बच्चों के बीच होली के उपलक्ष में नई वस्त्र , गुलाल ,मिठाई और होली कीट का वितरण किया गया! दलसिंहसराय प्रखंड में द उम्मीद की सह संस्थापिका श्वेता गुप्ता की नेतृत्व में, सरायरंजन ब्लॉक में विजय, मोरवा में अभिषेक, शिभम , कल्याणपुर में कुमकुम के नेतृत्व में किया गया! वही द उम्मीद के केंद्र संख्या 01,जो की समस्तीपुर नगर निगम के माल गोदाम चौक पर स्थित है! वहां पर विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह द उम्मीद मेडीकल कोर के अध्यक्ष डॉ० सौमेन्दु मुखर्जी ने बताया कि एक तरफ होली पर सभी लोग उत्साह उमंग से एक दूसरे को रंग लगाते हैं वहीं दूसरी तरफ एक तबका ऐसा भी है जो इन खुशियों से दूर रह जाता है। गरीब तबके के बच्चे ज्यादातर त्योहार उत्साह और उमंग के साथ नहीं मना पाते है! वैसे बच्चों के लिए द उम्मीद मुस्कान लाने की प्रयास कर रही है!

 

बादल कुमार ने समाज के लोगों से अपील की वे भी अपने आसपास के गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच सहयोग करें, ताकि हर बच्चा खुशी से त्योहार मना सके।
द उम्मीद के उपाध्यक्ष आदेश कुमार ने होली का महत्व समझाया और प्रेम एवं एकता का संदेश दिया। उन्होंने भक्त प्रह्लाद की प्रेरणादायक कहानी सुनाई, जिससे बच्चे अत्यंत उत्साहित हुए।
द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि द उम्मीद स्लम बस्तियों में शिक्षा जागरूकता के साथ-साथ पर्व-त्योहारों पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि जरूरतमंद बच्चों को भी त्योहारों की खुशी मिल सके। उन्होंने कहा, “हर बच्चे को त्योहार मनाने का अधिकार है और हमारा प्रयास है कि ये खुशी हर जरूरतमंद बच्चे तक पहुंचे।”द उम्मीद बाकी सभी त्योहारों की तरह रंगों का त्योहार होली भी इन स्लम और जरूरतमंद बच्चों के बीच 3 वर्षों से लगातार सेलिब्रेट करते आ रहा हैं!

 

इस होली द उम्मीद अपने सभी ब्रांच के 160 वंचित बच्चों के साथ मिलकर होली सेलिब्रेट किया !आगे भी हम सभी समाज के उन लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बन के आएंगे जो अभी भी पिछड़े हुए हैं! सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया!
मौका पर द उम्मीद बोर्ड मेंबर नवनीत, अमन, पूजा, सुमन, राहुल श्रीवास्तव, मंदिरा पालित,नीरव कुमार, सौरव, विजय, नवनीत, नितेश ,आर्यन, ऋतिक , विकाश आदि उपस्थित थे!

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!