Tuesday, April 1, 2025
Samastipur

“दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए मंत्री ने कहा विकास के लिए 50 हजार करोड़ की योजनाएं मंजूर​​​​​​​

समस्तीपुर में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि आने वाला 5 साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल होगा, पूरे बिहार के विकास के लिए 50 हजार करोड़ की योजनाओं की कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो चुका है। अब एजुकेशन और इंडस्ट्री के क्षेत्र में बिहार विकसित होगा।

मंत्री अशोक चौधरी शनिवार को समस्तीपुर में अधिवक्ता अंजारुल हक सहारा के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के लिए आए थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठा रहे सवाल को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के 30 से अधिक जिलों का दौरा कर चुके हैं।

योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया है। अधिकारियों के साथ समीक्षा की है और योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है जबकि स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाने वाले क्या अब तक पूरे बिहार का दौरा कर सके। उन्होंने कहा कि पहले बिहार का बजट 24000 करोड़ का महज होता था, आज 3 लाख करोड़ का बजट हो रहा है। एक लाख 55 हजार करोड़ की‌ MAU साइन हो चुकी है।

चारा घोटाला की राशि वसूलना कोर्ट तय करेगा

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से चारा घोटाला की राशि वसूल के जाने के सवाल पर कहा कि कानूनी मामला है। इस मामले में कोर्ट को तय करना है कि वह किस तरह से और किस राशि की वसूल करेगी।

इस इफ्तार पार्टी में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम भी शामिल हुए, उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा मजबूत होता है।इस मौके पर अधिवक्ता अंजार उल हक के अलावा, शिक्षाविद गौहर हक सहारा, कामरान हक के अलावा बड़ी संख्या में शहर की जाने-माने समाजसेवी अन्य उपस्थित थे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!