Thursday, March 6, 2025
Indian RailwaysPatna

देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच जल्द दौड़ेगी 

पटना : अब जल्द पटना-दिल्ली रूट पर नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. हालांकि, इसकी शुरुआत पहले होली स्पेशल के तौर पर की जायेगी़ इसके बाद इस ट्रेन को नियमित कर दिया जायेगा. इसके रैक को चेन्नई स्थित इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है और इसका संचालन पूर्व मध्य रेलवे करेगा.

 

देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत ट्रेन होगी

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यदि पटना से दिल्ली वंदेभारत चलती है, तो यह ट्रेन देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हो जायेगी. यह करीब एक हजार किलोमीटर का सफर 12 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली और पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर के साथ सफर करने का मौका मिलेगा. वहीं, वर्तमान में राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी करीब 12:30 घंटे का समय लेती है. अभी पटना से रांची, हावड़ा, सिलीगुड़ी व लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है.

तेजस राजधानी के आगे-आगे चलेगी वंदे भारत

 

तय रूट के अनुसार पटना-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को तेजस राजधानी के आगे-आगे चलाने की तैयारी की गयी है. यह शाम सात बजे खुल कर अगले दिन सुबह 7:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन नयी दिल्ली से सुबह 8:25 बजे खुल कर रात 20 बजे पटना जंक्शन पहुंगी. यह आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के बाद सीधे नयी दिल्ली स्टेशन रुकेगी. वहीं, तेजस राजधानी भी राजेंद्र नगर टर्मिनल से 7:10 व जंक्शन से 7:35 बजे खुलती है. इससे ठीक 35 मिनट पहले वंदेभारत को प्रस्थान करने की तैयारी की गयी है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!