“27 मार्च से शुरू होगा सफर,भारत गौरव ट्रेन से करें धार्मिक स्थलों के दर्शन:स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति देने होंगे इतना रुपए
समस्तीपुर.भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने का ऐलान किया है। यह पहल भारतीय रेलवे की ओर से रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है, जिसके तहत यात्रियों को यात्रा पर लगभग 33% की विशेष छूट भी दी जाएगी।
यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगी, क्योंकि इसे कम खर्च में विभिन्न प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
भारत गौरव ट्रेन 27 मार्च को समस्तीपुर रेलवे मंडल के बेतिया से यात्रा के लिए रवाना होगी। यात्रा मार्ग में सगौली, रक्सौल, बैरगिनिया, सीतामदी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे, जहां तीर्थ यात्रियों को सवार किया जाएगा।
यह ट्रेन तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन), रामेश्वरम (श्री रामनाथस्वामी मंदिर), मदुरै (मीनाक्षी अम्मन मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर और विवेकानंद रॉक) और श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी। यात्रा 7 अप्रैल को समस्तीपुर लौटकर समाप्त होगी।
जानकारी देते आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय संयुक्त महाप्रबंधक।
इस यात्रा के लिए दो श्रेणियां उपलब्ध हैं
1. इकोनॉमी (स्लीपर क्लास) – ₹22,520 प्रति व्यक्ति।
2. कम्फर्ट (3 एसी क्लास) – ₹38,310 प्रति व्यक्ति।
यात्रियों को श्रेणियों के अनुसार सुविधाएं मिलेंगी
श्रेणी के अनुसार वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम।
शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह-शाम चाय, साथ ही बोतल पानी की व्यवस्था।
यात्रा के दौरान वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा।
कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी और टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं
भारत गौरव ट्रेन यात्रा को न केवल आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि तीर्थ यात्रियों को एक किफायती और सुखद अनुभव भी प्रदान करेगी। यह पहल रेल पर्यटन को नया आयाम देने के साथ ही धार्मिक यात्रा को और भी सुलभ बनाएगी।