गया रेलवे स्टेशन पर अगले हफ्ते चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन
गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म का प्रारंभिक स्तर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. मेगा ब्लॉक को छह मार्च से हटा लिया जायेगा. मेगा ब्लॉक हटाये जाने के बाद अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर जानेवाली ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जायेगा. वहीं गया-पटना रेलखंड पर चलनेवाली चार पैसेंजर व गया-किऊल रेलखंड पर चलनेवाली दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन छह मार्च के बाद शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि, अभी तक रेलवे अधिकारियों की ओर से आदेश जारी नहीं किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि छह मार्च के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो जायेगा, ताकि होली में आने-जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर लगभग कामकाज पूरा होनेवाला है. तेजी से विकास का काम किया जा रहा है. स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने बताया कि छह मार्च के बाद चाकंद रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली पैसेंजर ट्रेनें गया रेलवे स्टेशन से ही खुलेंगी.
इससे रेलयात्रियों को आसानी होगी. प्लेटफॉर्म पर लाइट, लंबाई-चौड़ाई के साथ-साथ नये शेड लगा दिये गये हैं. बदला दोनों प्लेटफॉर्म का रूप चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर 21 जनवरी से लेकर छह मार्च तक मेगा ब्लॉक को लेकर विकास का काम तेजी से किया जा रहा है. दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइट, लंबाई-चौड़ाई व ऊंचाई के साथ-साथ विस्तारीकरण किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक बार ट्रायल किया जायेगा. बोगियों में विशेष प्रकार के ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम की जांच की जायेगी. जांच करने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.