Saturday, April 5, 2025
DarbhangaPatna

पटनिया ने जीता बाबा डीहवार चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला,उपविजेता रही सोनपुर की टीम

दरभंगा. बिरौल प्रखंड के कहुआ में बाबा डीहवार चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मैच में पटनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 211 रन बनाया.

जवाब में सोनपुर की टीम 18 ओवर में 185 रन पर सिमट गई. विजेता टीम को मुख्य अतिथि सह जिप अध्यक्ष सीता देवी तथा उपविजेता टीम को जिप उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि विनय कुमार झा ने शील्ड प्रदान किया.

वहीं शिक्षक नेता शंभू यादव ने मैन ऑफ द सीरीज का पदक दिया. कार्यक्रम में जिप सदस्य सागर कुमार झा, रोहित साहू, शंभू पासवान, आयोजक दुर्गेश झा, विष्णु ठाकुर, अंजनी झा, अंगद झा, अमित सरकार, सूरज कुमार, राजेश कुमार झा, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!