“समस्तीपुर:शादी से पहले युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत,हत्या की आशंका
शाहपुर पटोरी.शाहपुर उण्डी आरती जगदीश महिला महाविद्यालय के पास सोमवार रात पटोरी पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक और युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान हलई थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी नव प्रभात कुमार उर्फ झंटू (35) के रूप में हुई। वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में एक परिचित के यहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर रात करीब 11:30 बजे घर लौट रहा था।
स्थानीय लोगों का अनुमान है कि बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर गया। सिर में गहरी चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल भी बरामद की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पिता ने बताया कि नव प्रभात ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी से डिप्लोमा किया था। चंडीगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। तीन महीने से घर पर था। छह तारीख को समस्तीपुर के एक मंदिर में उसकी शादी तय थी। होली के बाद चंडीगढ़ लौटने वाला था। सोमवार शाम वह मोहनपुर थाना क्षेत्र में अपने परिचित के यहां जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था।
रात 11 बजे उसकी मां से फोन पर बात हुई। उसने बताया कि रेलवे फाटक बंद है, कुछ देर में घर पहुंच जाएगा। करीब 50 मिनट बाद परिजनों ने दोबारा फोन किया तो पुलिस ने कॉल रिसीव कर बताया कि नव प्रभात का एक्सीडेंट हो गया है और वह अनुमंडलीय अस्पताल में है। परिजनों को संदेह है कि जब युवक ने रेलवे फाटक बंद होने की बात कही थी, तो फिर 300 मीटर पहले ही पुलिस को शव कैसे मिला? पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर जुट गए।