जय श्री श्याम के जयकारे से गुंजायमांन हुआ शहर, दलसिंहसराय में निकाला गया भव्य निशान शोभा यात्रा
दलसिंहसराय,शहर में मारवाड़ी सेवा समिति श्री श्याम परिवार की ओर से मंगलवार को सुरेका अतिथि भवन से उत्सव स्थल शक्तिधाम मंदिर परिसर तक भव्य निशान शोभा यात्रा निकाला गया.इसके साथ ही दो दिवसीय दशम वार्षिक रंगीला महोत्सव की शुरुआत की गई.शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिला,पुरुष,बच्चे व बच्चियों ने जय श्री श्याम का नारा लगाते हुए चल रहे थे.
यात्रा अम्बे टाकीज रोड, मां वैष्णवी मनोकामना मंदिर, अम्बेदकर नगर, एसबीआई बैंक मोड़, थाना रोड, माल गोदाम रोड, महात्मा गांधी पथ, मेन बाजार होते हुए उत्सव स्थल ठाकुर बाड़ी मंदिर पहुंची.यात्रा के बीच में पुष्प वर्षा भी किया गया.
वहां सभी का स्वागत समिति की ओर से शीतल पेय,चाय व काफी पिलाकर किया गया.
शोभा यात्रा में प्रह्लाद केडिया,सुशील कुमार सुरेका,पवन धानुका,रामनाथ केजरीवाल,सुशील चमड़िया,नीरज तुलस्यान, गोपाल डालमिया,संगीता अग्रवाल,ममता बंका,राधिका अग्रवाल,सुरेश बंका,श्रवण धानुका,रवि केडिया,प्रकाश केडिया, संदीप बंका,देवकी नंदन अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,सुमन शर्मा,शुशील शर्मा,समर,इसीका,देव डोकानिया,प्रशांत जालान,निखिल डालमिया,केसव बंका,आयुष सुरेका सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
महोत्सव में शाम से कोलकाता व दिल्ली व भागलपुर की कलाकारों की ओर से राहुल सोनी व साहिल सांवरा, कलकत्ता के नृत्य नाटिका सहित अन्य कलाकारों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर श्याम का दरबार सजाते हुए भजनों की अमृतवर्षा की. वही आज शाम को उत्सव स्थल शक्ति धाम मंदिर पर महोत्सव का समापन फूलों व गुलाल की होली और 56 भोग से धूमधाम से किया जाएगा.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
