Monday, March 31, 2025
Samastipur

“सरायरंजन में खेत से युवक का शव बरामद, छह माह पहले हुई थी शादी

सरायरंजन.मुसरीघरारी थाना अंतर्गत बथुआ बुजुर्ग वार्ड 15 स्थित एक मकई के खेत से रविवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा निवासी यसवंत चौधरी के पुत्र मनीष कुमार (25) के रूप में की गई है। मृतक की शादी छह माह पूर्व हुई थी। घटनास्थल से पुलिस ने सल्फास की दो गोली एवं गुटके के कुछ पाउच को बरामद किया है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक का विवाह छह माह पूर्व हुआ था।

 

 

विवाह के पश्चात वह अपने माता-पिता, भाई एवं पत्नी के साथ गुजरात में रहने लगा। इधर कुछ दिनों पूर्व वह अपने घर आया था। मृतक पारिवारिक कारणों से मानसिक रूप से परेशान रहता था।

 

युवक ने खुदकुशी की है या उसकी अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंका गया है,इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं घटना के संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित मकई के खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान कर ली गई है।

 

 

प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं परिजन द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम द्वारा कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!