Tuesday, April 1, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaSamastipur

“समर स्पेशल ट्रेन:समस्तीपुर से 3 जोड़ी ट्रेन का परिचालन: गर्मी में यात्रियों की भीड़ को लेकर रेलवे का निर्णय,देखे लिस्ट

“समर स्पेशल ट्रेन:समस्तीपुर।गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन में समस्तीपुर से तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जिसके लिए समस्तीपुर रेलवे मंडल प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर ट्रेन की जानकारी शेयर की है।

जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 04090/04089 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04089 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च एवं 01 अप्रैल, को सहरसा से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 18.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 04090 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 31 मार्च को नई दिल्ली से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 13.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी

गाड़ी संख्या 04432/04431 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-छपरा- बलिया-वाराणसी-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04432 दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च, को दिल्ली से 15.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.20 बजे हाजीपुर रूकते हुए 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी संख्या 04431 सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 एवं 31 मार्च को सहरसा से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए 20.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 04434/04433 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04434 नई दिल्ली-जयनगर अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को नई दिल्ली से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी ।वापसी में गाड़ी संख्या 04433 जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 मार्च से 01 अप्रैल, तक जयनगर से 04.00 बजे खुलकर 11.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!