बिहार की ये 6 महिला IAS अधिकारी? जिनकी काबिलियत को CM ने भी खूब सराहा
Success Story: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाल ही में 2023 बैच के 10 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने मुलाकात की. यह बैठक पटना स्थित उनके सरकारी आवास ‘संकल्प’ में हुई. जिसमें 6 महिला IAS अधिकारी भी शामिल थीं. खास बात यह है कि अब इन महिला अधिकारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, और लोग इनकी उपलब्धियों को सलाम कर रहे हैं.
आखिर कौन हैं ये छह महिला IAS अधिकारी, जिन्होंने UPSC की परीक्षा में शानदार रैंक हासिल कर बिहार कैडर में अपनी जगह बनाई? आइए जानते हैं इनके सफर के बारे में…
गरिमा लोहिया (AIR 2, बक्सर, बिहार)
बिहार के बक्सर जिले से ताल्लुक रखने वाली गरिमा लोहिया UPSC 2022 की टॉपर सूची में दूसरे स्थान पर रहीं. उनकी इस सफलता ने पूरे बिहार को गौरवान्वित किया. सीमित संसाधनों में पढ़ाई करते हुए, गरिमा ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती. अब वे अपनी फील्ड ट्रेनिंग पूरी कर रही हैं और जल्द ही प्रशासनिक सेवाओं में योगदान देंगी.
अंजली शर्मा (AIR 450, समस्तीपुर, बिहार)
बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली अंजली शर्मा ने UPSC 2022 में 450वीं रैंक प्राप्त की. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और सफलता पाई. अंजली की सफलता ने समस्तीपुर और पूरे बिहार को गर्वित किया. वे इस समय बिहार में प्रशासनिक ट्रेनिंग कर रही हैं और जल्द ही अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी.
नेहा कुमारी (AIR 916, मधेपुरा, बिहार)
बिहार के मधेपुरा जिले की नेहा कुमारी ने पहली बार UPSC परीक्षा दी और शानदार प्रदर्शन करते हुए 916वीं रैंक हासिल की. यह साबित करता है कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो सफलता जरूर मिलती है. नेहा वर्तमान में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रही हैं और जल्द ही बिहार में प्रशासनिक सेवाओं का हिस्सा बनेंगी.
कृतिका मिश्रा (AIR 66, कानपुर, उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली कृतिका मिश्रा ने UPSC 2022 में ऑल इंडिया रैंक 66 हासिल की. उनकी प्रारंभिक शिक्षा बीएनएसडी शिक्षा निकेतन से हुई और उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की. अब वे बिहार में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रही हैं और जल्द ही प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालेंगी.
आकांक्षा आनंद (AIR 203, बिहार)
आकांक्षा आनंद ने 2022 में UPSC में 203वीं रैंक हासिल की. उनके सफर की खास बात यह है कि उन्होंने पहले वेटरनरी साइंस की पढ़ाई की और पशु चिकित्सक बनीं. लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना संजोए आकांक्षा ने UPSC परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की. अब वे बिहार में फील्ड ट्रेनिंग कर रही हैं और समाज में बदलाव लाने के लिए तैयार हैं.
शिप्रा विजय कुमार चौधरी (AIR 544, उत्तर प्रदेश)
उत्तर प्रदेश की शिप्रा विजय कुमार चौधरी ने UPSC 2022 में 544वीं रैंक प्राप्त की और बिहार कैडर में चुनी गईं. लॉकडाउन के दौरान अपने नाना के घर हापुड़ में रहकर उन्होंने UPSC की तैयारी की और अपने सपने को साकार किया. उनका सफर प्रेरणादायक है और यह दर्शाता है कि संघर्ष और मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.
बिहार के विकास में निभाएंगी अहम भूमिका
इन सभी महिला IAS अधिकारियों की कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण उन्हें बिहार के प्रशासनिक तंत्र में एक मजबूत स्थान दिलाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बैठक में कहा कि, “बिहार के विकास और सुशासन के लिए IAS अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. ये अधिकारी हमारी नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे.”
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
