Tuesday, April 1, 2025
EducationPatnaSamastipur

समस्तीपुर:कारपेंटर मजदूर की बेटी बनी बिहार टॉपर, दिया बधाई

समस्तीपुर।विभूतिपुर। बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वही बिहार बोर्ड में स्टेट टॉपर विभूतिपुर प्रखंड के जोगिया की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 लकार टॉपर लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त की है।साक्षी जेपीएनस उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा है। उनके नाम टॉपर लिस्ट में सर्वप्रथम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है, साक्षी के पिता राम नरेश शर्मा कारपेंटर का बढ़ई का काम करती है। वे मजदूरी करके अपना घर चलते हैं साक्षी ने बातचीत में बताया की टॉपर बनकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

 

मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं पहले स्थान पर आई हूं। मेरी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों का काफी योगदान रहा। स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन के कारण मैं टॉपर बन पाई। अभी तो यह पहला पड़ाव है। आगे और अच्छा से अच्छा करना चाहती हैं । साक्षी ने कहा कि मैं अपनी पढ़ाई में समय महत्व नहीं देती थी लक्ष्य को प्राप्त करना और गुरुजानो के निर्देश को पूरा करने को महत्व देखकर पढ़ती थी। जब मन करता था मैं पढ़ाई करती थी।

 

सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया था। इस खुशी में इनके माता-पिता के साथ-साथ दादा रामचंद्र शर्मा, दादी सीता देवी, चाचा रामभरोस शर्मा, चाचा जटही देवी, भाई राजू शर्मा, भाभी सोनाली शर्मा, स्थानीय मुखिया राजकुमार शर्मा, भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा, अरविंद कुमार दास, सहित विद्यालय परिवार निजी शिक्षण संस्थान एवं पूरे समाज के लोग इसे बधाई देकर मिठाई खिला रहे थे।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!