“समर स्पेशल ट्रेन:8 अप्रैल से मुंबई, पुरी व भोपाल के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें
मुजफ्फरपुर| गर्मी की छुट्टियों को लेकर मुंबई, पुरी व भोपाल आदि शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से 8 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रात 8.15 बजे मुजफ्फरपुर व 9.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
01044 समस्तीपुर से 9 अप्रैल से 25 जून तक बुधवार को रात 11.20 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 11 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 01009/01010 एलटीटी-दानापुर के बीच चलेगी। 01010 दानापुर से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक मंगलवार व रविवार को शाम सात खुलकर तीसरे दिन सुबह 4.40 बजे एलटीटी पहुंचेगी। 01481/01482 पुणे-दानापुर के बीच चलेगी। 01482 दानापुर से 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक बुधवार व रविवार को सुबह 8.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
08440 पटना से 4 मई से 29 जून तक रविवार को दोपहर 1.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी। 01664 सहरसा से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 6.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रात 9.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
