Monday, April 21, 2025
Samastipur

“भाभी का बाल नोंचकर पीटा फिर गला काटा:पति बोला- 5 हजार रुपए के लिए भाई ने मार डाला

समस्तीपुर में देवर ने ही अपनी भाभी का गड़ासे से वार गर्दन काट डाला, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार की जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव का है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार, महिला के देवर ने उसे घसीटकर घर के गेट के पास लेकर गया। पहले उसका बाल नोंचा फिर मारपीट किया उसके बाद गड़ासे से वार गर्दन काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी घर से भाग रहा था। उसी दौरान ग्रामीणों ने उसके पकड़ लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। मामले की जांच की जा रही है, जिसमें पता चला है कि आरोपी देवर ने रुपए को लेकर भाभी की हत्या कर दी है। मृत महिला मुक्तापुर निवासी धर्मेंद्र पासवान की पत्नी वीणा देवी (40) है।
बेटा बोला- मां को पीटा उसके बाद कर दी हत्या

मृतका का बेटा प्रेम कुमार ने बताया है कि आज दोपहर 1 बजे के करीब मां कपड़ा धो रही थी। इसी बीच चाचा बादल पासवान सोकर उठकर आया और मां को खींचकर दरवाजे की ओर ले गया और पहले मारपीट करने लगा। वो मां का बाल नोंच कर पीट रहा था। उसके बाद गड़ासे से वार गर्दन काट डाला।

मैं ये सब देखकर चिल्लाने लगा जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए। जब लोगों ने उसे पकड़ना चाहा तो चाचा ने कुछ लोगों पर भी हमला करना चाहा, लेकिन लोगों ने उसे खड़े कर पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

उसकी तीन बार शादी तीनों पत्नी छोड़कर उसे भाग गई। उसका खाना-पीना देख रेख मेरे घर में ही होता था। मेरी पत्नी उसका कपड़ा भी धोती थी। वो अक्सर पैसे का डिमांड करता था और कहता था पैसे दो बाहर जाऊंगा। पिछले 2 से 3 दिन से वो मेरी पत्नी से 5 हजार रुपए बाहर जाने के लिए मांग रहा था। जब वो बोली कि मेरे पास रुपए नहीं हैं तो उसने आज वारदात को अंजाम दे दिया। आगे बताया कि आरोपी युवक शराब पीता था साथ में गांजा का नशा भी खूब करता था। हालांकि पहले से उससे कोई विवाद नहीं था।

आरोपी मानसिक रूप से बीमार

इस मामले में सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। युवक कुछ मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!