Monday, March 31, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर :अपराध की साजिश रच रहे 8 बदमाश गिरफ्तार: हथियार भी किया बरामद

समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ‌ पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिसई पोखर के पास अपराध की साजिश रच रहे आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से देसी पिस्टल के अलावा गोली व सात मोबाइल भी जब्त की गई है।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी दुखों साहू का बेटा राकेश साहू, रजौर गांव के प्रयाग मंडल का बेटा नवीन कुमार, इसी गांव के ब्रह्मदेव सिंह का बेटा नवीन कुमार उर्फ शेर सिंह, शिवरामा गांव के बचेश्वर मंडल का बेटा मनीष कुमार, शिवाजी नगर के अशोक कुमार सिंह का बेटा कृष्ण उर्फ हंटर, परसा गांव के ही राम उदित मंडल का बेटा कैलाश मंडल उर्फ बुलेट और सिसई गांव के संदीप मंडल का पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस को देखकर भाग रहे थे सभी

रोसरा की डीएसपी सोनल कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवाजी नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिसई पोखर के पास अपराध कर्मी अपराध की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह के साथ पुलिस टीम ने पोखर के पास छापेमारी की। पुलिस को देख कर अपराध कर्मी भागने लगे भागने लगे । भाग रहे अपराधियों का पीछा कर पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्टल गोली आदि बरामद की गई। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बतलाया कि वे लोग इलाके में लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे। पूछताछ में अपराधियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों का भी नाम बतलाया है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने बतलाया कि पुलिस की तत्परता के कारण इलाके में बड़ी लूट की घटना टल गई।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!