Saturday, April 19, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय के शशि रंजन एवं श्रुति झा का प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पद पर चयनित, दिया बधाई

दलसिंहसराय,बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में दलसिंहसराय के शशि रंजन एवं श्रुति झा का प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पद पर चयनित हुआ है.गुरुवार को आयोग की ओर से अंतिम रूप से परीक्षा परिणाम प्रकाशित किये जाने के साथ ही चयनित दोनो अभ्यर्थियों के घरों में खुशी की लहर दौड़ गई.कोटिवार चयनित कुल चयनित 315 अभ्यर्थियों में शशि रंजन का मेधा क्रमांक 35 एवं श्रुति का मेधा क्रमांक 40 रहा.

दलसिंहसराय के

बंबैया हरलाल निवासी डॉ. राजेंद्र झा के पौत्र एवं कुलानंद झा के पुत्र शशि रंजन ने प्रारंभिक शिक्षा दलसिंहसराय से तथा रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विवि झांसी से कृषि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बिहार कृषि विवि, सबौर,भागलपुर में मास्टर डिग्री कोर्स में दाखिला लिया था.बीपीएससी की परीक्षा में सफल होने के बाद शशि की पत्नी दीक्षा रानी का चयन भी हाल ही में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर हुआ है.

 

वहीं वीआईपी कॉलोनी दलसिंहसराय के बिपिन कुमार झा (एलआईसी एजेंट) एवं कल्पना झा की पुत्री श्रुति ने दलसिंहसराय से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा से कृषि स्नातक एवं रायपुर से कृषि में मास्टर डिग्री हासिल की है.मोहिउद्दीनगर के राजाजान निवासी स्व. राजकुमार झा की पौत्री श्रुति की इस सफलता पर लोगों ने हर्ष जताया है.दोनों अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों,गुरुजनों एवं ईश्वर को दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!