“समस्तीपुर:सड़क हादसे में युवक की मौत:तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती पातेपुर थाने के पातेपुर चौक के पास तेज रफ्तार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान वैशाली जिले के बलीगांव थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के महेश चौधरी के बेटे मंतोष कुमार के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
युवक मालीगांव से पातेपुर की ओर जा रहा था इसी दौरान पातेपुर चौक के पास गुरुवार देर शाम किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क किनारे यह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बोलेरो ने इसे समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल पहुंचाने के बाद कैंपस में ही इसे उतारकर बोलेरो चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया। बाद में घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। युवक की सड़क हादसे में मौत की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा नगर पुलिस को दी गई है नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है
क्या बोली पुलिस
नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिवकुमार यादव ने बतलाया कि सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना दी गई है बताया गया है कि सड़क हादसा सीमावर्ती वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में हुई है। युवक के परिजन देर रात तक नहीं पहुंचे थे। शव को सदर अस्पताल में रखा गया है। पंचनामा बनाया जा रहा है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
