Friday, March 28, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:TRE-3 री काउंसलिंग के दौरान दो शिक्षक गिरफ्तार:बायोमेट्रिक जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा

समस्तीपुर में TRE-3 (शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया) की पुनः काउंसलिंग के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बायोमेट्रिक जांच के दौरान दो फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी समस्तीपुर के +2 तिरहुत एकेडमी काशीपुर काउंसलिंग सेंटर से हुई।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बुधवार को TRE-3 के तहत शिक्षकों की दोबारा काउंसलिंग हो रही थी। इस दौरान दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड निवासी ताराम मंडल के पुत्र उमेश मंडल और समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के सुरेश मंडल की पत्नी ममता कुमारी के प्रमाण पत्रों की जांच की गई।जांच के दौरान इन अभ्यर्थियों के सीटेट (CTET) से संबंधित प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए और बायोमेट्रिक मिलान भी नहीं हुआ। जब अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की, तो उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काउंसलिंग में भाग लिया था।

काउंसलिंग में माड़ के लिए मांगी रिश्वत

पूछताछ के दौरान ममता कुमारी ने बताया कि विवेक कुमार दीक्षित नामक व्यक्ति, जो खुद को सिंघिया प्रखंड परियोजना प्रबंधक बताता था। उसने काउंसलिंग में मदद करने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

इसके लिए उसने तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों के जरिए गूगल पे और फोन-पे के माध्यम से 75,000 रुपए लिए थे।

सूचना मिलने पर दोनों आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग ने नगर थाना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, शिवाजीनगर एवं सत्यापन पदाधिकारी रामजन्म सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।नगर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि दोनों फर्जी शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही, फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!