“समस्तीपुर:विभूतिपुर में सड़क हादसों में छात्र समेत दो की मौत,मचा कोहराम
विभूतिपुर.थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में 12वीं कक्षा के छात्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि सिंघिया घाट-हरीचक मुख्य पथ पर रविवार की रात्रि संस्कृत विद्यालय खोकसाहा के समीप बाइक और अज्ञात वाहन की जोरदार आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान खदियाही नासीकात वार्ड 8 निवासी संजय प्रसाद का एकलौता पुत्र रजनीश कुमार (17 वर्ष) के रूप में किया गया । वह 12वीं कक्षा का छात्र था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक खोकसाहा गांव में एक शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था। इस क्रम में घटना घटी। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के पिता संजय प्रसाद, मां रंजना देवी, बहन अनुजा, गुड़िया, दादा राम चरित्र महतो का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर सोमवार की अहले सुबह करीब 5 बजे समस्तीपुर-रोसड़ा के मुख्य पथ पर सिंघिया घाट और गंडक पुल के बीच मुक्ति धाम के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से खगड़िया के बभनगामा वार्ड 6 निवासी स्व. नीलम देवी व स्व. कमलेश्वरी तांती का पुत्र रामवृक्ष तांती (35 वर्ष) की मौत हो गई। वह चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता था।
विभूतिपुर थाना क्षेत्र में करीब 24 घंटे के अंदर रविवार की अहले सुबह सिंघिया घाट स्टेशन पर ट्रेन से कटकर कापन गांव वार्ड 4 निवासी स्व. जागेश्वर महतो के पुत्र शंकर प्रसाद की मौत हुई। रविवार संध्या पकाही से गंगौली जाने वाली सड़क पर बाइक दुर्घटना में पकाही वार्ड 8 निवासी राजीव कुमार पंडित की 5 वर्षीय पुत्री अस्मिता कुमारी की मौत हुई। रविवार के रात्रि में ही छात्र रजनीश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हुई। इसके बाद सोमवार की सुबह खगड़िया के मजदूर रामवृक्ष तांती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । विभूतिपुर में लगातार घटना से लोगों में दहशत का माहौल कायम है।
^ट्रेन से कटे युवक के शव को हसनपुर रेल थानाध्यक्ष पोस्टमार्टम में भेजे हैं। इधर, सड़क दुर्घटना में तीनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। लोगों को सड़क पर यातायात नियमों का पालन करते हुए ध्यानपूर्वक चलने की जरूरत है । -आनंद कुमार कश्यप, थानाध्यक्ष, विभूतिपुर