समस्तीपुर:दलसिंहसराय पुलिस टीम पर हमला, 3 जवान जख्मी,2 आरोपी गिरफ्तार,रात्रि में जाँच के लिए गई थी
समस्तीपुर:आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा जिन पुलिस वालों के कंधे पर है. लेकिन अब वे अपने ही थाने और अपने क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है. दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गंज रोड स्थित वार्ड नंबर 15 का है. यौन शोषण के एक मामले में जांच के लिए पुलिस पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार वालों ने हमला कर दिया. हमले में तीन पुलिस जवान मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.
बताया जाता है कि सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्त कर रहे सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप पर हमला किया गया है. राहुल कश्यप के साथ रिजर्व गार्ड के सिपाही उमेश प्रसाद सिन्हा और सोनू कुमार पासवान भी थे. रविवार की रात करीब 8:45 बजे जब ये लोग जांच के लिए पहुंचे थे तभी उमेश गारा और अन्य अज्ञात ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. उमेश गारा ने पुलिसकर्मियों को घर में कैद करने की भी कोशिश की. इसी दौरान उमेश गारा के बेटे गौतम गारा ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. शिकायत से जुड़े दस्तावेज को छीनने का प्रयास किया गया.
हथियार भी छीनने का किया गया प्रयास
इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल अवस्था में जब ये लोग अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे तो उमेश गारा और गौतम कुमार ने फिर लाठी-डंडों से हमला किया. हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया. इसी बीच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पु०स०अ०नि० राहुल कश्यप के आवेदन के आधार पर उक्त दोनों पिता-पुत्र एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ततक्षण कार्रवाई किया एवं छापामारी करते हुए उमेश गारा एवं गौतम गारा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जा रही है तथा अन्य अज्ञात के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना में फरार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
