समस्तीपुर SP में उजियारपुर के दारोगा को किया निलंबित: शराब कारोबारी के साथ वायरल हुआ फोटो
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ एक शराब कारोबारी का फोटो वायरल मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर संजय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एसपी इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारी से सांठ-गांठ रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला
उजियारपुर थाने में करीब 2 सालों से पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय कुमार का एक फोटो गत महीना शराब कारोबारी मंजय राय के साथ वायरल हुआ था। फोटो वायरल होने के बाद इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा को पूरे मामले की जांच दी।
इस मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक शर्मा ने सोमवार सुबह अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी । जिसमें बताया गया है कि वायरल हुआ फोटो सब इंस्पेक्टर संजय कुमार के पुत्र की रिंग सेरेमनी की है जो पिछले दिनों गया में संपन्न हुआ था।
उस रिंग सेरेमनी में शराब कारोबारी मंजय लाल दरोगा के बुलावे पर गया गया था और इसी दौरान यह तस्वीर खींची गई थी। तस्वीर में मंच पर दरोगा के अलावा उनके पुत्र होने वाली बहू पत्नी और शराब कारोबारी मंजय लाल दिख रहा है।
मामला सत्य होने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने वायरल हो रहे फोटो को सत्य पाते हुए सब इंस्पेक्टर संजय कुमार और शराब कारोबारी मंजय लाल के साथ साथ गांठ की बात बताई डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तत्काल सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। साथी ही निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय समस्तीपुर पुलिस केंद्र किया गया है।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें जांच कराई गई थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद दारोगा पर कार्रवाई की गई है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
