Tuesday, March 4, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर :प्राथमिक कक्षा के मुस्लिम बच्चों ने भी रखा रोजा,बुरी आदतों से परहेज..

“समस्तीपुर :सरायरंजन | प्रखंड के उ.म. मकतब भगवतपुर में अध्ययनरत पहली से पांचवी कक्षा के दो दर्जन बच्चों ने पहला रोजा रखा। इस संबंध में मकतब के शिक्षक मो .शमीम अतहर ने बताया कि रमजान के महीना में मुस्लिम धर्मावलंबी सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं,

जिसमें वे खाने-पीने और दुनियावी बुरी आदतों से परहेज करते हैं। उन्होंने बताया कि रोजा सिर्फ भूखा और प्यासा रहने का नाम नहीं है, बल्कि यह इच्छाओं को काबू में रखने,धैर्य और संयम का अभ्यास करने तथा अल्लाह के करीब जाने का जरिया है। रमजान के माह में छोटे-छोटे बच्चे भी अपने माता-पिता का अनुसरण करते हुए रोजा रखते हैं।

उ .म. मकतब भगवतपुर में रोजा रखने वाले बच्चों में आसिफ रजा, फरहत परवीन, मोनी खातून, आना परवीन, फैजान रजा, माहिरा परवीन,मुजम्मिल अंसारी, मो. रिजवान, मो. सोहेल रजा, गजाला परवीन सहित दो दर्जन बच्चे शामिल हैं।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!