“समस्तीपुर:सड़क हादसे में पिता-बेटे की मौत के बाद सड़क जाम:ऑटो-पिकअप में हुई थी टक्कर
समस्तीपुर में मंगलवार शाम में सड़क हादसे में पिता-बेटे की मौत हो गई थी। मथुरापुर तारा पंचायत के निवासी 38 वर्षीय मोहन महतो अपने 6 साल के बेटे साथ दरभंगा से इलाज करकर ऑटो से घर लौट रहे थे। जटमलपुर के पास पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आज बुधवार को ग्रामीणों ने कल्याणपुर में तीरा के पास दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क 3 घंटे के लिए जाम कर दिया। लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है।
घर का इकलौता कमाने वाला नहीं रहा
मृतक मोहन महतो परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह मजदूरी करके अपने 6 बच्चों का भरण-पोषण करता था। उनके चाचा रामकिशोर महतो ने बताया कि मंगलवार को दोनों इलाज के लिए दरभंगा ले गए थे, पर जान नहीं बची।
प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना के लिए निर्धारित मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
