“समस्तीपुर:दलसिंहसराय,ताजपुर, मुसरीघरारी व होकर गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे,2028 तक पूरा करने का लक्ष्य
समस्तीपुर.अब बिहार से पश्चिम बंगाल, झारखंड व नेपाल तक की दूरी काफी कम हो जाएगी और कम समय में आवागमन सुनिश्चित होगा। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड व नेपाल के बीच कारोबार को बढ़ावा देने व यात्रा को सुगम बनाने के लिए बिहार के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण किया जाएगा। इसके डीपीआर को केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही निर्माण के लिए एनएचएआइ ने प्रकिया शुरू कर दी है। 60 हजार करोड़ की लागत से छह लेन का 719 किमी लंबा इस एक्सप्रेस-वे को वर्ष 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सड़क के बनने से रक्सौल से देवघर, कोलकाता, रांची समेत अन्य जगहों का सफर काफी आसान हो जाएगा।
इसके साथ ही पटना और कोलकाता जैसे बड़े शहरों तक की यात्रा सरल और आरामदायक हो जाएगी।इससे व्यापार और पर्यटन को भी लाभ होगा। मंजूरी मिलते ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है।इस हाईवे के बनने से नेपाल व भारत के बीच परिवहन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। देवघर में यह सड़क 65 किमी होगी और दुमका में 50 किमी होगी। वहीं रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, बिहार शरीफ, लखीसराय,पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, जमुई और शेखपुरा, बांका से होकर गुजरेगी। इस एक्सप्रेसवे से बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार सुगम होगा।
एक्सप्रेसवे का उद्देश्य नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल को हल्दिया बंदरगाह से जोड़ना है, जिससे भारत और नेपाल के बीच व्यापार और परिवहन में सुधार होगा। यह बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर गुजरेगा, जिससे इन क्षेत्रों में आर्थिक विकास और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर एक नया पुल भी बनाया जाएगा, जो बेगूसराय और सूर्यगढ़ा के बीच स्थित होगा। यह एक्सप्रेसवे बिहार और झारखंड को सीधे हल्दिया बंदरगाह से जोड़ेगा, जिससे एक नया औद्योगिक गलियारा विकसित होगा और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के निर्माण से पटना और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा का समय कम होगा। इससे व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे बिहार में एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा जो यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह ही होगा। इस हाईवे पर कई बड़े पुल का भी निर्माण होगा। इसके तहत गंगा नदी पर बेगूसराय व सूर्यगढ़ा को जोड़ने के लिए एक पुल बनाने का भी प्रस्ताव है। इसके बनने से देवघर से पटना व कोलकाता लोग महज तीन घंटे में यात्रा पूरी कर सकेंगे। बेगूसराय में मटिहानी-शाम्हो पुल को ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है।
मटिहानी से लखीसराय तक बनने वाला उक्त पुल अब हल्दिया रक्सौल एक्सप्रेस वे का हिस्सा होगा। एनएचएआई से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस प्रोजेक्ट का काम थोड़ा धीमा इसलिए किया गया है कि हल्दिया- रक्सौल एक्सप्रेस वे बेगूसराय से होकर गुजरने वाली है। यह समस्तीपुर में ताजपुर, मुसरीघरारी, सातनपुर, दलसिंहसराय होते हुए बेगूसराय से शाम्हो, सूर्यगढ़ा पुल को पार करते हुए मलयपुर, बांका के कटोरिया में होते मोहनपुर देवघर निकलेगी। जबकि पूर्वी चंपारण में रक्सौल से आगे नरकटिया, लखौरा, रामपुर, चिरैया का खड़तरी, रामपुर मनोरथ, मधुबन, तेतरिया होते शिवहर के बाद मीनापुर, मुजफ्फरपुर प्रवेश करेगी। शिवहर में करीब 28 किमी की दूरी तय करेगी।मीनापुर मुजफ्फरपुर के बाद समस्तीपुर, बेगुसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, देवघर होते हल्दिया बंदरगाह पहुंचेगी।