समस्तीपुर:होली मिलन समारोह पर लगा कलाकारों का जमावड़ा
समस्तीपुर:पूसा : प्रखंड के आदर्श ग्राम कुबौलीराम में कलाकारों ने होली मिलन समारोह मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यापति स्मृति मंच कुबौलीराम सह अवकाश प्राप्त महालेखाकार परीक्षक महेंद्र मोहन मिश्र ने सर्वप्रथम गणपति वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद प्रवीण झा ने राग आधारित होली गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. इसके बाद ग़ज़ल गायक शिक्षक सुशील कुमार ने अपनी ग़ज़ल पेश की.
वहीं देर रात्रि दिल्ली (नोएडा) से आयी गायिका सृष्टि श्रुति और अनुष्का साक्षी दोनों बहन तथा आकाशवाणी दूरदर्शन के चर्चित कलाकार पंडित श्याम मोहन मिश्र दोनों की जब युगलबंदी गायकी और होली शुरू हुई तो लोग देर रात्रि तक झूमते रहे. वहीं संगत कलाकार में बांसुरी वादक मनीष कुमार, तबला वादक रामचंद्र ठाकुर, प्रभात कुमार तुलसी, ढोलक पे सनातन भारती ने संगत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.
वहीं आयोजक बमबम कुमार सिंह ने सभी को गुलाल लगाते हुए बताया कि संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है, क्योंकि पारंपरिक होली संगीत और संस्कृति विलुप्त होती जा रही है. इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी प्रेम की भावना और भाईचारा बढ़ता है. मौके पर नंदगोपाल राम, रौशन कुमार, तौकीर आलम ( लड्डू), श्याम कुमार, गौरव कुमार, मनोरंजन झा सहित बड़ी संख्या में कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुत दी.