समस्तीपुर:द उम्मीद के सदस्यों ने लहराया परचम,किया गया सम्मानित
समस्तीपुर। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अन्तर्गत आयोजित विकसित भारत युवा संसद-2025 के तहत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में किया गया ।
भाषण का विषय:- एक राष्ट्र एक चुनाव : विकसित भारत की ओर एक कदम था । जिस पर युवाओं को अपना विचार प्रस्तुत करना था । राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता हेतु 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया । 10 में से चार प्रतिभागी द उम्मीद पाठशाला के सदस्य है । प्रथम स्थान हेमा कुमारी ( द उम्मीद गर्ल्स विंग प्रेसिडेंट) दूसरा स्थान श्वेता गुप्ता ( द उम्मीद सह संस्थापिका ) , चौथा स्थान हरि माधव कुमार ( द उम्मीद सदस्य) एवं पाँचवाँ स्थान आशुतोष कुमार ( द उम्मीद e सदस्य ) ने प्राप्त किया है ।
इस अपूर्व सफलता से हर्षित होते हुए द उम्मीद के सलाहकार एवं मार्गदर्शक प्रो. महेश कुमार चौधरी ने कहा कि इन युवाओं ने राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता हेतु चयनित होकर द उम्मीद के साथ-साथ समस्तीपुर जिला का मान बढ़ाया है । हम इन्हें भारतीय संसद में अपनी आवाज बुलंद करते सुनना चाहता हूँ । हमें इन सभी पर गर्व है ।
वहीं द उम्मीद के मेडिकल कोर अध्यक्ष डॉ. सौमेंदु मुखर्जी ने कहा कि इन युवाओं में लक्ष्यe प्राप्ति की असीम संभावना दिख रही है । अवश्य ही वे सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं । हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संस्था के सभी सदस्य कठिन परिश्रम, राष्ट्र सेवा एवं जन कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रहते है । जैसे नि:शुल्क शिक्षा, वस्त्र, पाठ्य सामग्रियों की व्यवस्था में इन सबका योगदान रहा है ।हमे उम्मीद है कि अगले चरण की प्रतियोगिता में सफल होंगे.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
