Friday, April 18, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर :राजाजान में अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा

“समस्तीपुर :मोहिउद्दीननगर.प्रखंड के राजाजान नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार से आयोजित होने वाले दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर विभिन्न चौक-चौराहों होते हुए बाया नदी तट पहुंचा जहां वेदाचार्य के वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश में जल भरा गया। पुनः उसी रास्ते से शोभायात्रा मंदिर परिसर पहुंचकर यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित कर संपन्न हुआ।

इस दौरान काली, दुर्गे, राधेश्याम, गौरीशंकर, सीताराम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होते रहा। श्रद्धालु नाचते गाते शोभा यात्रा की खूबसूरती बढ़ा रहे थे। इसका नेतृत्व आचार्य जय किसन झा कर रहे थे। कलश को स्थापित करने के बाद शोभा यात्रा में शामिल सभी कन्याओं को प्रसाद खिलाकर विदा किया गया। इसके बाद अष्टयाम महायज्ञ आरंभ किया गया।

मौके पर अरुण राय, जदयू नेता धर्मेंद्र साह, रामबाबु साह, विश्वनाथ राय, सुधीर राय, सुनील राय, उमेश सिंह, रमेश सिंह, अभय सिंह, श्रीराम, अशोक सिंह, संजय राय, रंजीत राय, नेशी राय, केशव, देवेन्द्र राय, नवजीत, रामवरण सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!