“समस्तीपुर:खगड़िया अलौली खंड पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल
समस्तीपुर . खगड़िया अलौली रेलखंड में नई रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. इस रेलखंड पर 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन को दौड़ाया गया है. पूर्व सर्कल के मुख्य संरक्षा आयुक्त सुवोमय मित्रा की उपस्थिति में यह जांच की गई.
इससे पहले रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा ने मंडल के खगड़िया से अलौली स्टेशन के मध्य 18.7 किमी नई रेल लाइन, ओएचई उपकरण व सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा और मंडल के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. बुधवार की देर शाम यह निरीक्षण कार्य पूरा किया गया.
