Tuesday, March 25, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

रामनारायण लोहिया के जयंती समारोह पर समस्तीपुर जिला आरक्षण बचाओ महामोर्चा सम्मेलन आयोजित

दलसिंहसराय प्रखण्ड के दलसिंहसराय नगर निगम के सात के सूर्योदय टुबैको स्टोर के प्रांगण में महान समाजवादी नेता रामनारायण लोहिया जी के जयंती समारोह के शुभ अवसर पर समस्तीपुर जिला आरक्षण बचाओ महामोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महामोर्चा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र दास ने किया। मुख्य अतिथि महामोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि 2025 में बिहार में अतिपिछडा समाज के बेटा को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना ही एक सूत्री लक्ष्य है।

 

मुख्य वक्ता महामोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जयनाथ चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर और डा० अम्बेडकर जी के द्वारा आरक्षण अतिपिछडों के साथ साथ एस सी, एस टी, पिछडों को भी निजीकरण के माध्यम से आरक्षण समाप्त कर रही है, जी० रोहिनी आयोग के अनुशंसा लागू करने हेतू 65 फीसदी आरक्षण को नवमी अनुसूचित जाति में डालने को लेकर राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल में अतिपिछडा हुंकार महारैली को सफल बनाने हेतू कर्पूरी जी की धरती से हजारों की संख्या में आने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को आह्वान किया। अतिविशिष्ट अतिथिद्वय महामोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक सौ में सत्तर नासाज है, फिर कैसे कहें कि देश हमारा आजाद है। राष्ट्रीय महासचिव डा० ( प्रो०) रामबाबू रजक ने कहा।

 

जिसमें विशिष्ट अतिथिगण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा० पूनम आजाद,राष्ट्रीय सचिव ललन चंद्रवंशी हाजीपुर के ए० पी० पी० रामनाथ महतो,प्रदेश उपाध्यक्ष डा० आर० के० साह, डा० ब्रह्मदेव कुशवाहा ,सतीश महतो, भरत महतो, प्रमोद पोद्दार, नीरज ठाकुर, बाबू प्रसाद शर्मा, अमरनाथ मालाकार, विजय सहनी, राकेश पंडित, जानकी देवी, विनीता देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, प्रदेश प्रवक्ता ई० आर्यन कुमार आदि ने संबोधित किया। महामोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा० कैलाश महतो ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!