Friday, April 18, 2025
Samastipur

“Samastipur: ग्रीन एवं स्वच्छ विद्यालय विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला:10 विद्यालयों के एचएम, शिक्षक, छात्र व छात्रों ने लिया भाग

समस्तीपुर : बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर एवं इको प्रिज्म कलेक्टिव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीन एवं स्वच्छ विद्यालय विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एक होटल में संपन्न हुआ. कार्यशाला का उद्देश्य ग्रीन स्कूल परिकल्पना की अच्छी समझ एवं रणनीतियां विकसित करना है ताकि विभाग द्वारा निर्धारित पर्यावरण एवं स्वच्छता गतिविधियां सुचारू रूप से विद्यालय स्तर पर संचालित की जा सके. साथ ही इस परिप्रेक्ष्य में विद्यालय नवाचार करने के लिए प्रेरित और अग्रसर हो.

 

 

ग्रीन स्कूल की परिकल्पना की सार्थकता व इसे विद्यालय में क्रियान्वित करने के लिए आयोजित इस कार्यशाला में जिले के चयनित दस विद्यालयों के प्रधानध्यापक, शिक्षक, छात्र एवं छात्रों ने भाग लिया. प्रतिभागियों के गहन चर्चा से उपजे बिंदुओं को पटल पर रख कर विस्तृत चर्चा की गयी. उक्त चर्चा से कई रणनीतियों के निर्धारण में मदद मिली और विद्यालय में ग्रीन नवाचार को अपना कर पर्यावरण एवं स्वच्छता की दिशा में नवीन वातावरण सृजन करने का संकल्प लिया गया.

 

 

ग्रीन स्कूल की अवधारणा को कियान्वित करने के लिए विद्यालय स्तर पर इको-क्लब, यूथ क्लब, बाल संसद, मीना मंच का सहयोग लेना है. इस अवसर पर पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजन की जानकारी एवं साधनसेवियों के अनुरोध पर जानकारी पर समस्तीपुर लोकसभा की सांसद शांभवी चौधरी ने अपने उद्गार व्यक्त किये और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. मौके पर इको प्रिज्म कलेक्टिव के साधनसेवी अमिताभ नाथ, सुनील कुमार, प्रधानाध्यापक श्रीनाथ ठाकुर, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, हर्षवर्धन प्रसाद, रमेश कुमार, देवेंद्र प्रसाद चौधरी, सिकंदर महतो के अलावा शिक्षक अजय गुप्ता, अनुपम कुमारी, विमल कुमार साह, मुकेश कुमार, छात्रा दिव्यांशी, नैनसी, अभिलाषा, अनुष्का छात्र शिवम कुमार, अनीश राज, गौतम झा आदि उपस्थित थे.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!