Friday, March 28, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर :बाबा केवल स्थान परिसर में राजकीय रामनवमी मेले का होगा भव्य आयोजन

“समस्तीपुर :मोरवा.बाबा केवल स्थान परिसर में आयोजित राजकीय रामनवमी मेला की तैयारियों का निरीक्षण बुधवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने किया। बैठक में एडीएम अजय कुमार तिवारी और मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जलापूर्ति, बिजली, यातायात, बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, वॉच टावर, शौचालय और सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने पीएचडी विभाग को मेला क्षेत्र में जलापूर्ति और पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बांध, नदी किनारे, बलि स्थल और अन्य प्रमुख स्थानों पर बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

आवश्यक बैरिकेडिंग, पहुंच पथ और ढाला निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा। भारी वाहनों के बांध और सघन मेला क्षेत्र में प्रवेश पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के आगमन और निकासी के लिए विशेष व्यवस्था करने को कहा। डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी और एसडीएम दिलीप कुमार ने अधिकारियों को सभी कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की संभावना जताई। उन्होंने दरबा पुल से बाबा केवल स्थान तक सड़क निर्माण की मांग की। डीएम ने मनरेगा पीओ रंजीत कुमार को सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया। डीएसपी पटोरी बीके मेधावी को पर्याप्त महिला और पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए। सिविल सर्जन संजय कुमार चौधरी ने मेला क्षेत्र में तीन स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने की जानकारी दी। डीएम ने पूजा स्थल, बलि स्थल, युद्ध स्थल और कमला स्थान का निरीक्षण किया। नून नदी में कमला स्थान तक ह्यूम पाइप पुल बनाने का निर्देश दिया। आबकारी विभाग को शराबबंदी की सख्त निगरानी करने को कहा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मोरवा बीडीओ को तैयारियों की नियमित निगरानी का निर्देश एसडीओ दिलीप कुमार ने सड़क पर दुकान लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिवक्ता सदानंद राय ने शिउरा मेला में भी सुव्यवस्था की मांग की, जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया। बीडीओ मोरवा को तैयारियों की नियमित निगरानी करने को कहा। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी, डीसीएलआर बलवीर दास, पटोरी एसडीओ विकास कुमार पांडे, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, सरायरंजन सीओ निशांत कुमार, मोरवा सीओ आलोक चंद्र रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरिशंकर प्रसाद, पीओ रंजीत कुमार, एमओ अमरनाथ पाठक, पटोरी इंस्पेक्टर पवन कुमार, हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार, मेला समिति सचिव उमेश कुमार सहनी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर सहनी आदि थे।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!