समस्तीपुर :शराब तस्करों ने टोली ने घर पर हमला बोल कर की मारपीट
समस्तीपुर :विभूतिपुर : थाना क्षेत्र की विभूतिपुर उत्तर पंचायत के माधोपुर वार्ड 11 में रविवार की रात शराब के तस्करों एक घर पर हमला बोल कर मारपीट की. इस घटना में आधे दर्जन के करीब लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में चलाया जा रहा है. घायलों में सुशीला देवी, राजू कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, रणधीर कुमार और सीता देवी शामिल हैं.
घायल सुशीला देवी का पैर टूट गया है. घटना का कारण पीड़ित परिवार द्वारा टोले में शराब के धंधे का विरोध करना बताया गया है. पीड़ित लोगों ने घटना से संबंधित आवेदन थाना में दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
