समस्तीपुर :आवास योजना के 2,831 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 11.32 करोड़ मिले
समस्तीपुर.प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राज्य के 75 हजार परिवारों को पहली किस्त के रूप में 1155.37 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए उनके बैंक खातों में भेजी गई। यह राशि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने 24 मार्च को जारी की। समस्तीपुर जिले में इस योजना के तहत मोरवा प्रखंड के 11 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। इनमें काजल कुमारी, ममता देवी, बबिता देवी, कुमारी रूपम, दीपा कुमारी, मीरा कुमारी, गीता देवी, रीना देवी, सुनीता देवी, अंजुम फिरदौस और मो. तरन्नुम बानो शामिल हैं।
वहीं, पूसा प्रखंड के पांच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। इनमें संगीता देवी, सुमन देवी, कल्पना देवी, अंबिका देवी और सुमिया देवी के नाम शामिल हैं। बता दें कि समस्तीपुर जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 44,870 आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है। अब तक दो चरणों में 40,113 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। 24 मार्च को जिले के 2,831 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 11.32 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
इस वित्तीय वर्ष में अब तक 37,970 लाभार्थियों की पहली किस्त के लिए एफटीओ वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। जिले में अब तक 5,240 आवास पूरे हो चुके हैं। आवास पूर्णता में समस्तीपुर राज्य में दूसरे स्थान पर है।मिली जानकारी के अनुसार जिले में 31 मार्च तक जियो टैगिंग का कार्य होगा जिसमें लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है। इन्हें जोड़ने के बाद वैरिफिकेशन होगा तब स्वीकृति मिलते ही प्रथम किस्त की राशि मिलेगी।इस मौके पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, परियोजना पदाधिकारी हरिमोहन कुमार और ग्रामीण विकास विभाग के जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
