“एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना ,राज्यपाल ने कहा:अगर अच्छे संस्कार, विचार नहीं आई तो पढ़ाई-लिखाई बेकार
समस्तीपुर.एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महामहिम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देने से हुई। इसके बाद संस्थान के चेयरमैन एस. के. मंडल, सचिव मोनी रानी और उपस्थित सांसदों ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। राष्ट्रगान के बाद राज्यसभा सांसद सह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, स्थानीय सांसद शाम्भवी चौधरी, महाराजगंज सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल, सीतामढ़ी सांसद देवेशचंद्र ठाकुर और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
चेयरमैन एस. के. मंडल और सचिव मोनी रानी ने सभी अतिथियों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद एस. के. मंडल ने स्वागत भाषण दिया। समारोह में नर्सिंग, फार्मेसी और पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने की शपथ ली।
वक्ताओं ने संस्थान की 10 वर्षों की यात्रा की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने दूरदराज के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा का प्रसार किया है। अतिथियों ने विद्यार्थियों को समर्पण और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ज्ञान प्राप्ति के लिए ध्यान आवश्यक है और ध्यान के लिए एकाग्रता जरूरी है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि इसका उद्देश्य केवल व्यक्तिगत लाभ नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र का कल्याण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब उसमें करुणा और दया का भाव हो। कार्यक्रम का संचालन आरजे विजेता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन सिन्हा ने दिया। अतिथियों ने संस्थान के विभिन्न कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की सराहना की।