Tuesday, April 8, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

32 नंबर गुमटी पर रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर मालगोदाम रोड पर यातायात बंद करने का माँगा गया आदेश,वैकल्पिक रास्तों का करें उपयोग

दलसिंहसराय शहर की सबसे बड़ी जाम समस्या से लोगो को बहुत जल्द निजात मिलेगी। 32 नंबर रेलवे गुमती पर रोड ओवरब्रिज निर्माण शुरू की जाएगी । अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी और पुल निर्माण निर्माण निगम कार्य प्रमंडल दरभंगा के प्रोजेक्ट इंजीनियर भानु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दलसिंहसराय रोसड़ा पथ के 32 ए गुमती पर सड़क ऊपरी पुल निर्माण कार्य 5 मार्च से शुरू की इजाजत डीएम से माँगा है.

इसको लेकर महावीर चौक से लेकर 32 नंबर गुमटी तक सड़क मार्ग पर याता पूरी तरह बंद कर दी जाएगी । हालांकि 32 नंबर रेलवे गुमती खुली रहेगी। थाना रोड से आने जाने किए 32 नंबर रेलवे गुमती का इस्तेमाल किया जा सकता है । वही बड़े और छोटे वाहन को लेकर वैकल्पिक मार्ग बनाए गए है, जिसका इस्तेमाल की लोग करेंगे ।

 

उन्होंने ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग संख्या दो जो दलसिंहसराय, रोसड़ा, समस्तीपुर आदि स्थानों पर जाने वाले सभी वाहनों के आवागमन के लिए वरूणापुल – दलसिंहसराय के एस एच 88 के बाजार समिति – काली चौक नए रोड ओवरब्रिज का उपयोग करें। हालांकि डीएम का आदेश अभी तक नहीं मिला है.

 

वहीं छोटे वाहन वैकल्पिक मार्ग संख्या दो डैनी चौक होते हुए स्टेट बैंक होते हुए 33 नंबर रेलवे गुमती से दलसिंहसराय, रोसड़ा एवं समस्तीपुर जाने के लिए उपयोग कर सकते है । अन्य छोटे वाहन के लिए मार्ग संख्या तीन रेलवे स्टेशन एवं निबंधन कार्यालय होते हुए 31 नंबर गुमटी को पार कर दलसिंहसराय-कैदराबाद-मालती पथ से रोसड़ा, मंसूरचक एवं बेगूसराय आदि स्थानों के लिए मार्ग का उपयोग कर सकते है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!