“भीड़ से बचने के लिए रेलवे का प्लान:कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे,वेटिंग वाले बाहर ही रोके जाएंगे
“अब यात्री बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकेंगे। त्योहार के दिनों में भीड़ से बचने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वेटिंग टिकट लेकर स्टेशन आनेवाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म के बाहर ही रोका जाएगा। इसी के साथ स्टेशन के सभी अवैध प्रवेश द्वार को बंद किया जाएगा। छठ व कुम्भ की ही तरह अस्थाई यात्री शेड बनाए जाएंगे। कुम्भ व छठ के दौरान मची भगदड़ से रेलवे ने सबक लिया है।
होली में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तैयारियों को लेकर कई निर्णय लिए हैं। देशभर में 60 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है जहां त्योहारों के समय ज्यादा भीड़ रहती है। भागलपुर रेलवे स्टेशन भी उन्हीं प्रमुख स्टेशनों में शामिल है।
रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने और स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए प्लेटफॉर्म को खाली रखा जाएगा। ट्रेन आने से कुछ समय पहले ही यात्रियों को जाने को मिलेगा। वेटिंग टिकट लेकर स्टेशन आनेवाले यात्रियों को बाहर ही रोक दिया जाएगा। उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।