Tuesday, March 18, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख: वेल्डिंग दुकान से चिंगारी से लगी आग

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव के पास सोमवार सुबह भीषण आग लगने से एक वेल्डिंग दुकान और एक घर जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह मनीष शर्मा की वेल्डिंग दुकान में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान धू-धू कर जलने लगी। देखते ही देखते आग की लपटें पीछे स्थित रामचंद्र रावत के फूस के मकान तक पहुंच गईं, जिससे उनका घर भी जलकर पूरी तरह जल गया।

जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग दुकान में रखा सामान, गैस सिलेंडर, उपकरण आदि जलकर नष्ट हो गए। वहीं, रामचंद्र रावत के घर में रखा अनाज, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी जल गया। इस अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों और अग्निशमन दल ने पाया आग पर काबू

आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इसे काबू में नहीं लाया जा सका। सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वहीं, प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि वेल्डिंग दुकान से उठी चिंगारी के कारण यह आग लगी।

सरकार से उचित मुआवजे की मांग

विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि घटना के बाद अग्निशमन दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। आग के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में वेल्डिंग दुकान की चिंगारी ही आग लगने की मुख्य वजह मानी जा रही है।इस मामले में पीड़ित परिवार ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि उन्हें हुए भारी नुकसान की भरपाई हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!