“थानाध्यक्ष भी नपेंगे:अब थाने में बार-बार जाने वाले दलालों पर होगी कार्रवाई
पटना.अब किसी थाने में बार-बार चक्कर लगाने वाले दलालों की खैर नहीं है। डीजीपी विनय कुमार ने ऐसे लोगों पर कड़ी निगाह रखने का आदेश जारी किया है। ऐसे लोग जो बार-बार थाने आते हैं, उनका नाम आगंतुक पंजी में दर्ज करने की हिदायत दी है। उसकी जांच के लिए एसएसपी, एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है।
उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर बार-बार आने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष के विरूद्ध आवश्यक समझे जाने पर अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्यवाही भी चलेगी। इसे लागू करने के लिए सभी जिलों के एसपी और संबंधित पुलिस अधिकारियों को आदेश की कॉपी भेजी गई है।
कहा गया है कि राज्य के कई जिलों के किसी-किसी थाने में एक ही व्यक्ति के बार-बार थाना परिसर में आने-जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे व्यक्ति कथित रूप से थाने का दलाल बताए जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों के थाने में आने-जाने से पुलिस की छवि धूमिल होती है।
अनिवार्य रूप से लागू होगा
हर थाने में आगंतुक कक्ष निर्मित है, वहां रखे रजिस्टर में आने-जाने वाला व्यक्ति अपना नाम-पता और आने के उद्देश्य के साथ मोबाइल नंबर लिखेंगे।
आगंतुक रजिस्टर का निरीक्षण वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जाएगा।