“समस्तीपुर:मालिक पर फायरिंग, बचाने आया डॉगी, गोली लगने से मौत,एक गिरफ्तार
समस्तीपुर में मालिक राकेश पासवान को बचाने में पालतू डॉगी सुखला (07) की मौत हो गई। बाइक सवार अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मौत के पहले लाेग उसे खून से सने हालत में पुचकारते हुए दिखे।
घटना समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर वार्ड नंबर 12 की है। दरअसल, गुरुवार सुबह बाइक सवार तीन अपराधी राकेश पासवान की हत्या की नीयत से उसके घर पहुंचे।राकेश, घर के बाहर ब्रश कर रहे थे। तभी अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान डॉगी, राकेश के सामने आ गया, जिसके कारण उसे गोली लग गई। इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक आरोपी धराया, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
वहीं फायरिंग के दौरान चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बाइक सवार तीन अपराधियों में से एक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। पकड़े गए अपराधी की पहचान गंगापुर वार्ड नं 12 निवासी अनमोल चौरसिया के रूप में हुई है। वहीं बाइक सवार दो अन्य अपराधियों की पहचान मनदीप पासवान और नीरज कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है। डॉगी के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर पशुपालन अस्पताल भेजा गया है।
इस मामले में राकेश कुमार ने बताया कि…
अनमोल कुमार चौरसिया से हमलोगों का पहले से जमीनी विवाद चल रहा था, लेकिन पंचायत के बाद वह विवाद खत्म हो गया था। अनमोल गांव में शराब का कारोबार भी करता है। इसी मामले में बाइक सवार तीन अपराधी हत्या की नीयत से पहुंचे थे। घर पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बचने के दौरान डॉगी सामने आ गया, उसे गोली लग गई। सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
डॉगी को गोली मारने की मिली थी सूचना
वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डॉगी को गोली मारी गई है। घटनास्थल पर 112 की टीम पहुंची, जहां ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर रखा था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। वहीं डॉगी के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई की जाएगी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
