Sunday, March 30, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

रामनवमी और ईद को लेकर बैठक,रामनवमी की जुलूस में भरकाउ गीत DJ बजाने पर रहेगी प्रतिबन्ध,बजाया तो होंगी करवाई

दलसिंहसराय, थाना परिसर में गुरुवार को ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार एवं संचालन थानाअध्यक्ष मो इरसाद आलम ने किया.वही डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बैठक में ईद के अवसर पर होनेवाले कार्यक्रम व पंचायत वार नमाज की समय सारिणी एवं अन्य गतिविधियों की जन प्रतिनिधि से जानकारी ली गई. वही बताया गया कि समाज के लोग शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को मनाएं.बैठक में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले अखाडा जुलूस पर विस्तार से चर्चा की गई. निर्देश दिया गया कि पूर्व निर्धारित रुट के अनुसार जुलूस निकाला जाएगा एंव लाइसेंस लेना सभी को अनिवार्य है.

 

जुलूस में भड़काऊ गीत, नारे आदि से परहेज करें. इसके अलावा सभी पंचयात् में चैती दुर्गा पूजा पर लगनेवाले मेला में विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई.समिति के सदस्यों ने नवमी, दशमी और एकादशी में सुरक्षा बल एवं महिला पुरुष की मांग की.सीओ हर्ष ने दोनों समुदाय से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार में अशांति फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

सोशल मीडिया आदि पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. भरकाऊ पोस्ट करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी.मौके पर जिप सदस्य सुनीता शर्मा,चन्दन प्रसाद,सुनील कुमार बमबम, विनोद समीर, मो इंतखाब, संजय महतो, अली दरोगा, सुबोध सिंह, पुष्प लता, समेत कई उपस्थित थे.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!