पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे,250 से अधिक गांवों में जमीन का अधिग्रहण होगा,घटेगी दुरी
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए बिहार के छह जिलों के 29 प्रखंडों के 250 से अधिक गांवों में जमीन अधिग्रहण होगा। केंद्र ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अब भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा। 281.95 किमी लंबा यह एक्सप्रेस वे एनएच-22 के मीरनगर (वैशाली) से प्रारंभ होकर समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा जिलों से गुजरते हुए एनएच-27 (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) के चंद भठ्ठी (पूर्णिया) तक जाएगा।
यह ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट पर बनेगा। वैशाली जिले के 6, समस्तीपुर के 8, दरभंगा के 2, सहरसा के 5, मधेपुरा के 2 और पूर्णिया जिले के 6 प्रखंडों में जमीन अधिग्रहण होगा। इस सिक्स लेन एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 18042.14 करोड़ खर्च होंगे।
