पटना जंक्शन पर मगध,विक्रमशिला समेत कई ट्रेनों में भीड़:दरवाजे से लेकर बाथरूम तक भरे दिखे यात्री
पटना.होली के बाद बिहार से बाहर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ पटना जंक्शन पर है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत अन्य शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ गई है।
बुधवार को पटना जंक्शन पर मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, जयपुर-एक्सप्रेस में सामान्य कोच में बैठने के लिए जगह नहीं थी। स्लीपर बोगियों में भी लोग ठसाठस भरे नजर आए।यात्री किसी भी तरह से ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। कई लोग खिड़कियों से अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। जबकि, कुछ लोग गेट पर लटककर, बाथरूम के पास बैठकर और स्लीपर कोच में फर्श पर ही सफर करने को मजबूर दिखे।
बिहार में रोजगार नहीं, मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है बाहर
बांका के सिंटू कुमार यादव ने कहा कि “बिहार में कोई रोजगार नहीं है, यहां रहकर पेट भरना मुश्किल है। मजबूरी में दिल्ली में जाकर काम करना पड़ता है। सरकार ने बिहार को कचरा बना दिया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को बदलेंगे।”भागलपुर के मंगल शर्मा जयपुर में दीवार पेंटिंग का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ,”हम मजबूरी में जयपुर जा रहे हैं। बिहार में रोजगार का कोई ठोस साधन नहीं है। ट्रेन में पैर रखने की जगह तक नहीं मिल रही है, सीट पर बैठना तो दूर की बात है।”
सुल्तानगंज के सोनू कुमार साह दिल्ली की एक लोहा फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि,”सरकार कहती है कि ट्रेन घाटे में चल रही हैं तो फिर इतनी भीड़ कहां से आ रही है। जहां 100 लोगों को सफर करना चाहिए, वहां 300 लोग जा रहे हैं। गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा हूं, अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? सरकार को ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए।”
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
