Monday, March 24, 2025
Patna

“पटना:सुरभि को 6 गोलियां मारीं, किसी को आवाज नहीं आई:खून के निशान मिटाए गए

पटना के एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर की शनिवार दोपहर करीब 2 बजे उनके ही चैंबर में हत्या कर दी गई। सुरभि को 6 गोलियां मारी गईं। चैंबर अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर था। जिस वक्त घटना हुई अस्पताल में मरीज और स्टाफ दोनों मौजूद थे।

हत्या के पीछे किसी अपने का ही हाथ बताया जा रहा है। क्यों कि सुरभि के चैंबर में हर किसी को घुसने की परमिशन नहीं थी। अस्पताल के स्टाफ ने भी किसी को हड़बड़ाकर आते-जाते नहीं देखा।

बताया जा रहा है कि हत्या जिसने भी की वो सुरभि के बेहद करीब था। पूरी प्लानिंग के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस बात को सुरभि के पिता भी मानते हैं।

चैंबर से खून से दाग ऐसे साफ किए गए जैसे वहां कुछ हुआ ही ना हो। सुरभि को गोली लगने के 2 घंटे के बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना के कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल के CCTV कैमरों को बदला गया। पढ़िए सुरभि हत्याकांड के अनसुलझे सवाल…

सवाल नंबर-1 तीसरे फ्लोर पर हत्या हुई किसी को पता नहीं चला

सुरभि का चैंबर अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर था। चैंबर के अंदर किसी को बिना परमिशन घुसने की इजाजत नहीं थी।
दोपहर के 2 बजे हत्या को अंजाम दिया गया। उस वक्त मरीज और स्टाफ भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने ना गोलियों की आवाज सुनी। ना किसी को आते जाते देखा।
सवाल नंबर- 2 पति ने ससुर से क्यों छिपाई गोली लगने की बात

सुरभि के पति राकेश रौशन अपने ससुराल में ही रहते थे। उन्होंने जब ससुर को कॉल किया तो गोली लगने का जिक्र नहीं किया।
ससुर के अस्पताल पहुंचने के बाद भी राकेश गोली वाली बात छिपाते रहे। राकेश भी सुरभि के साथ पूरा अस्पताल देखते थे।हत्या से एक दिन पहले ही सुरभि ने बेटी का जन्मदिन मनाया था।
सवाल नंबर- 3 चैंबर से खून के निशान क्यों मिटाए गए

सुरभि की हत्या के बाद पूरे चैंबर से खून के निशान मिटाए गए। अस्पताल की पुरानी दाई को बुलाया गया और सफाई करवाई गई।पुलिस जब चैंबर में पहुंची तो वहां खून का कोई निशान नहीं था। जबकि स्टाफ का कहना है कि करीब 3 से 4 लीटर खून बह चुका था।

पटना के एशिया हॉस्पिटल की तस्वीर।
सवाल नंबर- 4 पुलिस को 2 घंटे बाद सूचना क्यों दी

सुरभि को गोली लगने के बाद एशिया अस्पताल में ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया।करीब 2 घंटे बाद यानी 4 बजे के आसपास पुलिस को सूचना दी गई। तब तक क्राइम सीन से खून साफ हो चुका था। सुरभि को लगी 6 बुलेट्स भी निकाली जा चुकी थी। डॉक्टर उसे मृत घोषित कर चुके थे।
सवाल नंबर- 5 कुछ दिन पहले ही क्यों बदले CCTV कैमरे

एशिया अस्पताल में कुछ दिन पहले ही CCTV कैमरों को बदला गया था। हॉस्पिटल के अंदर एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा था।अस्पताल के सिर्फ मेन गेट का CCTV काम कर रहा था। अस्पताल से बाहर निकलने के लिए 3 गेट और भी हैं। स्टाफ का कहना है कि अपराधी यहीं से भागे। पुलिस का मानना है कि ये गेट कई दिनों से खुले ही नहीं।
सवाल नंबर- 6 क्या हत्या के पीछे हॉस्पिटल की डील थी

सुरभि के चैंबर की टेबल पर अकाउंट्स की फाइलें पड़ीं थीं। बताया जा रहा है कि एशिया हॉस्पिटल की डील चल रही थी। सुरभि हत्या से कुछ देर पहले उन्हीं पेपर्स को देख रही थीं।कहा ये भी जा रहा है कि सुरभि को अकाउंट्स में घोटालों के बारे में पता चल चुका था, इसलिए प्लानिंग के तहत उन्हें मार दिया गया

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!